बहराइच: जिला कारागार में निरुद्ध कराए गए बंदी की उपचार के दौरान मौत हो गई. उसे सोनवा पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया था और बहराइच की जिला जेल में 14 माह पहले निरुद्ध कराया था. बंदी की मौत से कारागार प्रशासन में हड़कंप मचा गया.
जिला कारागार में निरुद्ध बंदी की मौत, अधिकारियों में हड़कंप - बंदी शाहपुर निवासी रामफेरन की मौत
जिला कारागार में निरुद्ध कराए गए बंदी की उपचार के दौरान मौत हो गई. उसे सोनवा पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया था और बहराइच की जिला जेल में 14 माह पहले निरुद्ध कराया था.
जेल प्रशासन की माने तो बंदी कई बीमारियों से पीड़ित था. तबीयत बिगड़ने पर बंदी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहां उपचार के दौरान बंदी की मौत हो गई. जेल अधीक्षक एएन त्रिपाठी ने बताया कि श्रावस्ती जिले के सोनवा के भेसरी फुलवरिया शाहपुर निवासी रामफेरन (72) को सोनवा पुलिस ने 5 नवंबर 2019 को धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया था. बाद में उसे बहराइच जिला कारागार में निरुद्ध किया गया था. उन्होंने बताया कि मंगलवार को बंदी की तबीयत खराब हो गई. उपचार के लिए उसे मेडिकल कॉलेज भेजा गया. उपचार के दौरान बंदी की मौत हो गई. मौत की सूचना परिवारीजनों को दी गई है. बंदी के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है.