बहराइच: कोरोना वायरस की दस्तक को लेकर जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. केरल में कोरोना के सीमटम मिलने के बाद अधिकारी चौकन्ने हो गए हैं. वहीं इसे लेकर भारत-नेपाल सीमा पर दोनों देशों के सीमावर्ती अधिकारियों की हाई लेवल मीटिंग हुई. इस दौरान कोरोना वायरस को लेकर चर्चा की गई.
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते जिला प्रशासन ने चाक-चौबंद इंतजाम किये हैं. दरअसल, चीन की सीमा नेपाल से खुली होने की वजह से यह खतरनाक वायरस कभी भी मरीज के साथ नेपाल के रास्ते भारत में प्रवेश कर सकता है. इसके लिए एसएसबी कैंप में दोनों देशों के अधिकारियों के बीच हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि दोनों देशों की सीमाओं पर स्पेशल स्वास्थ्य कैंप लगाकर जांच की जाएगी. इस दौरान दोनों देशो के अधिकारी मौजूद रहेंगे.