उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच: कोरोना वायरस को लेकर इण्डो-नेपाल के बीच हुई हाई लेवल बैठक - बहराइच खबर

उत्तर प्रदेश के बहराइच में कोरोना वायरस को लेकर आला अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है. दरअसल, केरल में कोरोना वायरस के सीमटम मिलने के बाद अधिकारी चौकन्ने हो गए हैं.

etv bharat
कोरोना वायरस को लेकर इण्डो-नेपाल के बीच बैठक.

By

Published : Feb 2, 2020, 9:57 AM IST

Updated : Feb 2, 2020, 10:23 AM IST

बहराइच: कोरोना वायरस की दस्तक को लेकर जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. केरल में कोरोना के सीमटम मिलने के बाद अधिकारी चौकन्ने हो गए हैं. वहीं इसे लेकर भारत-नेपाल सीमा पर दोनों देशों के सीमावर्ती अधिकारियों की हाई लेवल मीटिंग हुई. इस दौरान कोरोना वायरस को लेकर चर्चा की गई.

कोरोना वायरस को लेकर इण्डो-नेपाल के बीच बैठक.

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते जिला प्रशासन ने चाक-चौबंद इंतजाम किये हैं. दरअसल, चीन की सीमा नेपाल से खुली होने की वजह से यह खतरनाक वायरस कभी भी मरीज के साथ नेपाल के रास्ते भारत में प्रवेश कर सकता है. इसके लिए एसएसबी कैंप में दोनों देशों के अधिकारियों के बीच हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि दोनों देशों की सीमाओं पर स्पेशल स्वास्थ्य कैंप लगाकर जांच की जाएगी. इस दौरान दोनों देशो के अधिकारी मौजूद रहेंगे.

इसे भी पढ़ें- बहराइचः नवोदय विद्यालय के छात्रावास की बाउंड्रीवाल का डीएम ने किया शिलान्यास

कोरोना वायरस भयानक जानलेवा वायरस है. इस वायरस ने दुनिया भर में कहर बरपा रखा है. हालांकि प्रशासनिक अधिकारी इस वायरस को लेकर पूरी तरह मुस्तैद हैं. इसकी रोकथाम को लेकर हर पहलुओं पर सतर्कता बरती जा रही है.
-शम्भू कुमार, जिलाधिकारी

Last Updated : Feb 2, 2020, 10:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details