उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चुनाव के मद्देनजर भारत-नेपाल सीमा सील,आवागमन ठप - उत्तर प्रदेश न्यूज

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इंडो-नेपाल सीमा शनिवार की शाम सील कर दी गई, जिससे आवागमन ठप हो गया है. दोनों देशों के सुरक्षा अधिकारियों की बैठक के बाद यह कदम उठाया गया है. 48 घंटे तक भारत और नेपाल के बीच आवागमन नहीं हो सकेगा. दोनों देेशों की सीमा में सुरक्षा के लिए विशेष दस्ते की तैनाती की गई है.

चुनाव के मद्देनजर भारत-नेपाल सीमा सील,आवागमन ठप

By

Published : May 6, 2019, 2:56 AM IST

बहराइच : जिले में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारत नेपाल सीमा को सील कर दिया गया है. सीमा पर पुलिस और सशस्त्र सीमा बल जवानों ने गस्त तेज कर दी है. गैर- परम्परागत रास्तों, नदीं, नालो पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं जो आने और जाने वालों की निगरानी कर रहे हैं. 48 घण्टों तक दोनों देशों की सीमा सील रहेगी. मतदान के बाद सीमा को आवागमन के लिए खोला जाएगा लेकिन इस दौरान इमरजेंसी सेवाओं को बहाल रखा गया है.

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इंडो-नेपाल सीमा शनिवार की शाम सील कर दी गई

लोकसभा चुनाव के लिए छह मई को पांचवें चरण में बहराइच में मतदान होगा. शांतिपूर्ण मतदान के लिए नेपाल की खुली सीमा पर विशेेष सतर्कता बरती जा रही है. इसके मद्देनजर शनिवार को दोपहर भारत और नेपाल के सुरक्षा अधिकारियों की बैठक एसएसबी रुपईडीहा आउटपोस्ट के सभागार में हुई.

पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर के अनुसार

  • जिले के पांच थाना क्षेत्र भारत नेपाल की खुली सीमा क्षेत्र में आते हैं.
  • वहां पर पुलिस को सक्रिय कर दिया गया है.
  • नेपाल के अधिकारियों के साथ बैठक कर लोकसभा चुनाव के दौरान सीमा को सील करने पर सहमति बनी थी.
  • दोनों देशों में सीमाएं सील कर दोनों देशों के सुरक्षा बलों द्वारा सीमा सतर्कता बढ़ा दी गई है.
  • उन्होंने बताया कि इस दौरान इमरजेंसी सेवाओं को बहाल रखा गया है.
  • चुनाव समाप्त होने के बाद सीमा को खोल दिया जाएगा और सीमा पर आवागमन बहाल हो जाएगा .

ABOUT THE AUTHOR

...view details