उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइचः विधानसभा उपचुनाव शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए भारत-नेपाल अधिकारियों की बैठक - सीमावर्ती बलहा विधानसभा उपचुनाव

उत्तर प्रदेश के बहराइच में भारत-नेपाल के अधिकारियों की संयुक्त बैठक की गई. बैठक में सीमावर्ती बलहा विधानसभा उपचुनाव शांतिपूर्वक संपन्न कराने और सीमा पार अपराधों की रोकथाम के लिए कार्य योजना तैयार की गई.

डीएम शंभू कुमार.

By

Published : Sep 23, 2019, 11:46 PM IST

बहराइचः जिले में कमिश्नर देवीपाटन मंडल महेंद्र कुमार की अध्यक्षता में भारत -नेपाल के अधिकारियों की संयुक्त बैठक संपन्न की गई. बैठक में सीमा पार अपराधों की रोकथाम पर विचार विमर्श किया गया और नेपाल सीमावर्ती बलहा विधानसभा उपचुनाव शांतिपूर्वक संपन्न कराने पर भी चर्चा की गई. दोनों देशों के अधिकारियों ने तय किया कि सीमा पार अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए एक कार्य योजना तैयार की जाएगी. जिस पर दोनों देशों के अधिकारी अमल कर अपराधों और तस्करी पर अंकुश लगाने की दिशा में ठोस कदम उठाएंगे.

बैठक की जानकारी देते डीएम शंभू कुमार.

इसे भी पढ़ें-गांधी जयंती पर अपने क्षेत्र में पदयात्रा करेंगे बीजेपी सांसद, 'प्लास्टिक से मुक्ति' मुहिम की होगी शुरुआत

भारत-नेपाल के अधिकारियों की संयुक्त बैठक

  • जिले के एसएसबी मुख्यालय अगय्या पर इंडो-नेपाल के अधिकारियों की संयुक्त बैठक आयोजित की गई.
  • बैठक में सीमा पार होने वाले अपराधों की रोकथाम के लिए गहन चिंतन कर एक कार्य योजना तैयार की.
  • वही दोनों देशों के अधिकारियों ने नेपाल से हो रही मानव तस्करी और अन्य अपराधिक गतिविधियों पर चर्चा की.
  • तय किया गया कि दोनों देशों के अधिकारी अपराधियों की सूची तैयार कर उनकी गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए एक निश्चित कार्य योजना के तहत कार्य करेंगे.
  • बैठक में सीमावर्ती बलहा विधानसभा उपचुनाव को लेकर भी चर्चा की गई.
  • उपचुनाव को लेकर तय किया गया कि मतदान के दौरान सीमा सील कर दी जाएगी.

नेपाल के अधिकारियों ने बलहा उपचुनाव शांतिपूर्वक संपन्न कराने में सहयोग का आश्वासन दिया है. चिंता का विषय यह है कि कहीं दोहरी नागरिकता के लोग नेपाल से आकर मतदान न करें. इसको लेकर कड़ी व्यवस्था की जा रही है. मतदान के दिन नेपाल से आने-जाने वाले सभी रास्तों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी और दोहरी नागरिकता का लाभ लेकर मतदान करने वाले लोगों पर अंकुश लगाया जाएगा.
-शंभू कुमार, डीएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details