बहराइच: सांसद अक्षयवर लाल गोंड ने 10 दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का फीता काटकर व दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया. कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सिलाई ट्रेड में प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात यह महिलाएं आत्मनिर्भर होकर अपने साथ-साथ अपने पूरे परिवार को आर्थिक रूप से मजबूती प्रदान करेंगीं.
उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं. उन्होंने प्रशिक्षण के लिए आईं सभी महिलाओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए सभी का आह्वान किया कि पूरे मनोयोग के साथ प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वयं के साथ-साथ देश को आत्मनिर्भर बनाने में सहयोग प्रदान करें.