उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच: सांसद ने किया 10 दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ - 10 day sewing training program

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में सांसद अक्षयवर लाल गोंड ने 10 दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षण के लिए आई महिलाओं को प्रशिक्षण किट भी वितरित किया.

सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ
सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ

By

Published : Jun 10, 2020, 2:18 AM IST

बहराइच: सांसद अक्षयवर लाल गोंड ने 10 दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का फीता काटकर व दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया. कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सिलाई ट्रेड में प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात यह महिलाएं आत्मनिर्भर होकर अपने साथ-साथ अपने पूरे परिवार को आर्थिक रूप से मजबूती प्रदान करेंगीं.

उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं. उन्होंने प्रशिक्षण के लिए आईं सभी महिलाओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए सभी का आह्वान किया कि पूरे मनोयोग के साथ प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वयं के साथ-साथ देश को आत्मनिर्भर बनाने में सहयोग प्रदान करें.

इसके साथ ही संबोधित करते हुए उपायुक्त स्वतः रोजगार सुरेन्द्र कुमार गुप्त ने बताया कि 10 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से विकास खण्ड बलहा, महसी, तजवापुर तथा पयागपुर की लगभग 200 महिलाओं को सिलाई ट्रेड का प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा.

वहीं, खण्ड विकास अधिकारी बलहा पूजा चौधरी ने कहा कि आज संसार के विभिन्न क्षेत्रों में महिलाएं शीर्ष स्थान पर पुरूष के साथ मौजूद हैं. हमारे ग्रामीण परिवेश में भी प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. आवश्यकता इस बात की है पूरे मनोयोग के साथ काम को सीखा जाये. इस दौरान कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाली प्रशिक्षणार्थियों को मुख्य अतिथि ने प्रशिक्षण किट का भी वितरण किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details