बहराइच : मिहींपुरवा कस्बा स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में श्रीराम मन्दिर निर्माण निधि समर्पण अभियान कार्यालय का शुभारंभ किया गया. खंड अभियान प्रमुख विश्व हिंदू परिषद के ज़िला उपाध्यक्ष संदीप सिंह के नेतृत्व में कार्यालय का शुभारंभ किया गया.
श्रीराम मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान कार्यालय का उद्घाटन - श्रीराम मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान
बहराइच जिले में श्रीराम मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान कार्यालय का उद्घाटन किया गया. इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद के जिला संयोजक समेत कई लोग मौजूद रहे.
श्रीराम मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान के खंड अभियान प्रमुख संदीप सिंह ने बताया कि श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए चलाए जा रहे निधि समर्पण अभियान के तहत रविवार को मिहींपुरवा कस्बे में जन जागरूकता कार्यक्रम के तहत शोभायात्रा निकाली जाएगी. इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के ज़िला संयोजक दीपक श्रीवास्तव, योगेश प्रताप सिंह, वीरचंद वर्मा, मनीष सिंह, चन्द्र शेखर सिंह, मनोज कुमार, मनीष आर्य, सुरेश वर्मा, शिवसागर गौतम, शांति रावत, पप्पू सिंह, अमित गोंड, हेमन्त वर्मा तथा नगर कार्यकारिणी सदस्य एवं विभिन्न हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ता मौजूद रहे.