उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कतर्नियाघाट जंगल में तीन हजार लीटर अवैध शराब और लहन बरामद - 50 कुंतल लहन बरामद

बहराइच के कतर्निया जंगल में पुलिस ने बड़ी मात्रा में अवैध शराब के कारोबार का भंडाफोड़ किया है. इस दौरान उन्होंने तीन हजार लीटर अवैध कच्ची शराब और 50 कुंतल लहन बरामद किया.

अवैध शराब के कारोबार का भंडाफोड़.
अवैध शराब के कारोबार का भंडाफोड़.

By

Published : Feb 9, 2021, 7:51 AM IST

बहराइच : जिले में मिलावटी शराब कारोबारियों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है. इसी कड़ी में मोतीपुर थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने पुलिस टीम के साथ आधा दर्जन स्थानों पर छापामारी की. इस दौरान भारी मात्रा में मिलावटी शराब और लहन बरामद किया गया. साथ ही धधक रही भट्ठियों को भी नष्ट कराया गया.

मोतीपुर थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि सोमवार देर शाम सूचना मिली थी कि कतर्नियाघाट जंगल के बलसिंहपुर में बड़े पैमाने पर अवैध कच्ची शराब बना कर छिपाई गई है. जिसके बाद पुलिस टीम के साथ यहां छापामारी की गई.

इस दौरान मौके से 3000 लीटर मिलावटी कच्ची शराब बरामद की गई. साथ ही 50 क्विंटल लहन को बरामद कर उसे जंगल में ही नष्ट कराया गया. हालांकि शराब बनाने वाले अपराधी आबकारी टीम को देखकर नदी में छलांग लगाकर भाग गए. छापामारी टीम में एसआई नागेन्द्र सिंह, मुख्य आरक्षी कंचन कुमार, मोईन नसीम, आरक्षी सुरेश कुमार, हिमांचल निषाद, शिवेन्द्र सिंह, राम सागर, तुषा सिंह आदि शामिल रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details