बहराइच : भंगहा गांव स्थित श्मशानघाट के पास चल रही अवैध असलहे की फैक्ट्री का पुलिस ने छापा मारकर भंड़फोड़ किया है. इस दौरान अर्धनिर्मित व निर्मित असलहों का जखीरा बरामद हुआ. इस दौरान पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पकड़ा गया आरोपी पिछले 10 सालों से फरार चल रहा था. वह थाने का हिस्ट्रीशीटर भी था. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए एसपी सुजाता सिंह ने सभी थानाध्यक्षों को अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए है. शुक्रवार सुबह मुखबिर से हुजूरपुर थानाध्यक्ष आर.पी यादव को सूचना मिली कि भंगहा गांव स्थित श्मशानघाट के निकट अवैध असलहे का निर्माण किया जा रहा है. थानाध्यक्ष दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और घेराबंदी करते हुए छापा मारा.
यह भी पढ़ें :अनियंत्रित कार की टक्कर से वन बैरियर क्षतिग्रस्त
10 सालों से फरार चल रहा था आरोपी
एसपी सुजाता सिंह ने बताया कि छापेमारी के दौरान एक अवैध कट्टा, चार कारतूस 12 बोर, दो अर्धनिर्मित कट्टा व अवैध असलहा बनाने के उपकरण बरामद हुए. मौके से पकड़े गए आरोपी की पहचान मुरली गोडिया पुत्र दुलारे निवासी बड़का भंहगा के रूप में हुई. आरोपी के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज था. पकड़ा गया आरोपी थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है. वह 10 सालों से फरार चल रहा था. आरोपी को जेल भेज दिया गया.
मुनादी कराने के बाद पकड़ा गया शातिर
पंचायत चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए थानाध्यक्ष ने गांव-गांव में मुनादी कराई थी. मुनादी के जरिए लोगों से अपील की गई थी कि कोई भी ग्रामीण किसी भी अपराधी को अपने घर में शरण नहीं देगा. जो देगा, उसके ऊपर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. अपराधी के बारे में कुछ भी बताने वाले को इनाम दिया जाएगा. मुनादी के बाद ही मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर को दबोच लिया.