बहराइचःजिले के कोतवाली नानपारा क्षेत्र के लखैया कला गांव में लॉकडाउन के दौरान ही अराजकतत्वों ने सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने वाली वारदात को अंजाम दिया. उन्होंने सीएम योगी और पीएम मोदी के लगे बैनर व पोस्टर को फाड़ने के साथ ही मूर्तियों को क्षतिग्रस्त कर कुएं में फेंक दिया. पुलिस अधीक्षक ने मौका मुआयना कर गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दी. वहीं पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी. फिलहाल मूर्तियों की स्थापना दोबारा कर दी गई है.
स्थापित मूर्तियों को उखाड़ कर कुएं में फेंका
जिले के कोतवाली नानपारा अंतर्गत लखैया कला गांव में सोमवार की शाम गांव के बाहर चौराहे पर कुछ लोग खड़े थे. यहां गांव के लोगों की ओर से कोरोना की रोकथाम के लिए सीएम योगी और पीएम मोदी के पोस्टर लगाए गए थे. जिसे कुछ लोगों ने फाड़ दिया. वहीं अराजकतत्वों ने सोमवार देर रात गांव में मूर्तियों को उखाड़ कर कुएं में फेंक दिया.