बहराइच: जनपद के विकास खण्ड हुजूरपुर अन्तर्गत ग्राम सिंहपुर निवासी आनन्द सिंह ने लोक सेवा आयोग द्वारा जारी परीक्षा परिणाम में 533वीं रैंक हासिल की है. जिले का नाम रोशन करने वाले आनंद सिंह के बारे में जब से बहराइच के लोगों को पता चला है तब से लगातार क्षेत्रवासी अपन आप को गौरन्वित महसूस करने लगे हैं. उनके घर पर लोगों का तांता लगा रहता है. आनन्द सिंह ने कलेक्ट्रेट स्थित चेम्बर में परिवारिजन के साथ जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र से शिष्टाचार भेंट की. जिलाधिकारी डॉ. चन्द्र ने आनन्द सिंह को सफलता के लिए बधाई देते हुए मुंह मीठा कराया और स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी.
IAS में चयनित आनन्द सिंह ने डीएम से की शिष्टाचार भेंट
यूपी के बहराइच के आनन्द सिंह ने लोक सेवा आयोग के परीक्षा परिणाम में 533वीं रैंक हासिल की है. आनन्द सिंह ने कलेक्ट्रेट स्थित चेम्बर में परिवारिजन के साथ जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र से शिष्टाचार भेंट की.
IAS में चयनित आनन्द सिंह ने डीएम से की शिष्टाचार भेंट
भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयनित आनंद सिंह को बहराइच की सम्मानित सामाजिक संस्था सेवा क्लब ने फूलों का हार पहनाकर और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया. युवा समाजसेवी यशपाल सिंह ने कहा कि सेवानिवृत्त शिक्षक रामशरण सिंह के प्रपौत्र एवं कृषक मधुरेश सिंह के दो पुत्रों में सबसे छोटे आनंद के चयन से पूरा जिला गर्व महसूस कर रहा है. इन्होंने जिले का मान बढ़ाया है और हम सबको गौरन्वित किया है.