उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच: ईद के एक दिन पहले पति ने रोजेदार पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला - husband murdered his wife in sonbarsa village

जिस पति ने कुरान की पवित्र आयतों के साए में पत्नी से निकाह कर जीवन भर साथ निभाने का वादा किया था, उसी ने अपनी रोजेदार पत्नी को पीट-पीटकर कर मौत के घाट उतार दिया. यह घटना थाना कैसरगंज क्षेत्र के सोनबरसा गांव की है.

अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप.

By

Published : Jun 5, 2019, 11:43 AM IST

बहराइच: जिले में पति ने पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी. मृतका के मायके के लोगों के मुताबिक मृतका के पति के उसकी भाभी से अवैध संबंध थे. पुलिस ने घटना की सूचना पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

पति ने अपनी रोजेदार पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला.

क्या है पूरा मामला

  • कैसरगंज थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव में एक विवाहता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने की सूचना पुलिस को मिली.
  • पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
  • मृतका के मायके वालों का आरोप है कि मृतका के पति के दूसरी औरत के साथ अवैध संबंध थे, जिसके चलते उसने अपनी बीवी को पीट-पीटकर मार डाला.
  • परिजनों की मांग है कि आरोपी पति के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए.

थाना कैसरगंज क्षेत्र के सोनबरसा गांव में आसमां नाम की विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतका के मायके के लोगों की तहरीर पर ससुराल के लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी .
-अजय प्रताप, अपर पुलिस अधीक्षक, बहराइच

ABOUT THE AUTHOR

...view details