बहराइच: जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. नानपारा क्षेत्र में छोटे भाई से अवैध संबंध के शक में पति ने अपनी पत्नी की धारदार हथियार से गला रेतकर बेहरमी से हत्या कर दी. वहीं भाई को भी लहुलुहान कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल, थाना नानपारा अंतर्गत ग्राम मोतीसिंह पुरवा दा. बंजरिया निवासी राजेश को शक था कि उसकी पत्नी का छोटे भाई से संबंध है. इसी बात को लेकर गुरुवार की रात को पति और पत्नी का विवाद हो गया. इसके बाद नशे में धुत राजेश ने पत्नी रीता (32) की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी. वहीं, बीच-बचाव करने पहुंचे छोटे भाई को भी चाकू मार दिया. जिसकी वजह छोटा भाई भी गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजनों ने उसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति को हत्या में प्रयुक्त हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के गिरफ्त में आए आरोपी पति ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी और भाई के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसको लेकर वह काफी नाराज रहता था और इसी मामले को लेकर उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है.