उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच: दहेज की मांग पूरी न होने पर दिया तलाक, पीड़िता ने की इंसाफ की मांग - दहेज की मांग पूरी न होने पर पति ने दिया तलाक

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में दहेज की मांग पूरी न होने पर युवक ने महिला को मारपीट कर तलाक दे दिया. महिला ने इस बात की जानकारी पुलिस को देकर इंसाफ की गुहार लगाई है.

etv bharat
पति ने दिया तलाक

By

Published : Dec 5, 2019, 9:15 AM IST

बहराइच:तीन तलाक पर कड़े कानून बनाने के बाद भी लगातार तलाक के मामले सामने आ रहे हैं. जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र में दहेज की मांग पूरी न किए जाने पर महिला को तलाक देकर उसे घर से बाहर निकाल दिया. पीड़ित महिला ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी और इंसाफ के लिए गुहार लगाई है.

दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर पति ने दिया तलाक.

इसे भी पढ़ें:- 5 लाख देने के बाद भी दुल्हन करती रही इंतजार, नहीं आई बारात

महिला को प्रताड़ित कर दिया तलाक

  • जिले के किला मोहल्ला निवासी एक महिला का विवाह चांदपुरा निवासी शोएब के साथ हुआ था.
  • शादी के बाद से ही विवाहिता महिला पर कटाक्ष किए जाने लगे थे.
  • ससुराल पक्ष के लोगों ने दहेज में बाइक और नगदी की मांग की थी.
  • दहेज की मांग पूरी न किए जाने पर विवाहिता को मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया गया.

इंसाफ के लिए खटखटाया कानून का दरवाजा

  • महिला ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी और इंसाफ की मांग की.
  • पुलिस ने इस मामले को संज्ञान में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है.
  • इस मामले को लेकर पीड़ित ने आरोप लगाया है कि उसने 14 नवंबर को पति और ससुर के विरुद्ध मामला दर्ज कराया था.
  • पुलिस ने दोषी पति और ससुर के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की थी.

घटना के संबंध में पीड़िता की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है. विवेचक द्वारा विवेचना कर चार्ज शीट कोर्ट में दाखिल कर दी गई है. उनका कहना है कि घटना के संबंध में जो भी कार्रवाई की जानी थी ,वह की जा चुकी है.

-अजय प्रताप, अपर पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details