बहराइच:तीन तलाक पर कड़े कानून बनाने के बाद भी लगातार तलाक के मामले सामने आ रहे हैं. जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र में दहेज की मांग पूरी न किए जाने पर महिला को तलाक देकर उसे घर से बाहर निकाल दिया. पीड़ित महिला ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी और इंसाफ के लिए गुहार लगाई है.
इसे भी पढ़ें:- 5 लाख देने के बाद भी दुल्हन करती रही इंतजार, नहीं आई बारात
महिला को प्रताड़ित कर दिया तलाक
- जिले के किला मोहल्ला निवासी एक महिला का विवाह चांदपुरा निवासी शोएब के साथ हुआ था.
- शादी के बाद से ही विवाहिता महिला पर कटाक्ष किए जाने लगे थे.
- ससुराल पक्ष के लोगों ने दहेज में बाइक और नगदी की मांग की थी.
- दहेज की मांग पूरी न किए जाने पर विवाहिता को मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया गया.