बहराइचःजिले के खैरीघाट थाना क्षेत्र के नेवादा पूरे कस्वाती गांव निवासी युवक ने पत्नी को लात-घूंसो से जमकर पिटाई की. पिटाई से महिला का गर्भपात हो गया है. पीड़िता ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि पिटाई के बाद मिट्टी का तेल डालकर उसे जिंदा जलाने का प्रयास किया गया. गंभीर हालत में महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.
पिटाई से महिला का हुआ गर्भपात
थानाध्यक्ष विमलेश सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के निवासी शिवम की शादी 6 माह पूर्व संध्या पुत्री कोवेंद्र नाथ वर्मा निवासी मोगलिस पुर थाना ईशानगर जनपद लखीमपुर खीरी के साथ हुई थी. संध्या देवी ने तहरीर देकर 15 मार्च को मारने पीटने के साथ मिट्टी का तेल डालकर जिंदा जलाकर मारने का आरोप पति पर लागया था. महिला ने अपने पति पर आरोप लगाया है कि पिटाई के दौरान चोट लगने से उसका गर्भपात हो गया.