उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पति ने पत्नी को जिंदा जलाने का किया प्रयास - बहराइच समाचार

यूपी के बहराइच में एक युवक ने अपनी पत्नी जिंदा जलाने का प्रयास किया. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. बताया जा रहा है कि पिटाई के बाद महिला का गर्भपात हो गया.

खैरीघाट थाना
खैरीघाट थाना

By

Published : Mar 17, 2021, 10:22 PM IST

बहराइचःजिले के खैरीघाट थाना क्षेत्र के नेवादा पूरे कस्वाती गांव निवासी युवक ने पत्नी को लात-घूंसो से जमकर पिटाई की. पिटाई से महिला का गर्भपात हो गया है. पीड़िता ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि पिटाई के बाद मिट्टी का तेल डालकर उसे जिंदा जलाने का प्रयास किया गया. गंभीर हालत में महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.

पिटाई से महिला का हुआ गर्भपात
थानाध्यक्ष विमलेश सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के निवासी शिवम की शादी 6 माह पूर्व संध्या पुत्री कोवेंद्र नाथ वर्मा निवासी मोगलिस पुर थाना ईशानगर जनपद लखीमपुर खीरी के साथ हुई थी. संध्या देवी ने तहरीर देकर 15 मार्च को मारने पीटने के साथ मिट्टी का तेल डालकर जिंदा जलाकर मारने का आरोप पति पर लागया था. महिला ने अपने पति पर आरोप लगाया है कि पिटाई के दौरान चोट लगने से उसका गर्भपात हो गया.

यह भी पढ़ें-मजदूरों से भरी पिकअप पेड़ से टकराई, एक की मौत 16 घायल

दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप
पीड़िता के परिजनों का आरोप है कि शादी के समय दान दहेज बाद भी दिया था. इसके बाद भी शिवम नकदी व अन्य सामान की मांगकर संध्या को मारता पीटता था. थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपित पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details