उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइचः नेपाल सीमा से थमने का नाम नहीं ले रही है मानव तस्करी

उत्तर प्रदेश के बहराइच में नेपाली तस्कर नेपाली युवतियों को नौकरी का झांसा देकर खाड़ी देशों में भेजने का कार्य करते थे. मानव तस्करी की पर रोक लगाने के लिए भारतीय पुलिस और भारतीय एनजीओ ने तस्करों के खिलाफ भारत में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने की पहल शुरू कर दी है.

नेपाल से दो युवतियों को तस्करी कर ले जा रही एक महिला तस्कर गिरफ्तार.

By

Published : Nov 14, 2019, 10:34 AM IST

बहराइचः जिले की नेपाल सीमा से मानव तस्करी की गतिविधियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं. नेपाली तस्कर नेपाली युवतियों को नौकरी का झांसा देकर खाड़ी देशों में भेजने के गोरखधंधे में लगे हुए है. सीमा पर तैनात भारतीय सुरक्षा एजेंसियों और पुलिस की मुस्तैदी के चलते सैकड़ों नेपाली युवतियों को नेपाली पुलिस और नेपाली एनजीओ को सौंपा गया. मानव तस्करी की वारदात पर अंकुश लगाने के लिए भारतीय पुलिस और भारतीय एनजीओ ने मानव तस्करों के खिलाफ भारत में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की पहल शुरू कर दी है.

नेपाल से दो युवतियों को तस्करी कर ले जा रही एक महिला तस्कर गिरफ्तार.

मानव तस्करों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
भारत और नेपाल दोनों देशों में आने जाने के लिए किसी प्रकार की वीजा पासपोर्ट की जरूरत नहीं होती है. इसी का लाभ उठाकर नेपाली मानव तस्कर नेपाली युवतियों को नौकरी का झांसा देकर खाड़ी देशों में भेजने के काले कारोबार को वर्षों से अंजाम देते आ रहे हैं.

मित्र राष्ट्र होने के नाते अब तक नेपाली तस्करों के चंगुल से मुक्त युवतियों को और तस्करों को नेपाली पुलिस की मौजूदगी में एनजीओ को सौंप दिया जाता रहा हैं, लेकिन मानव तस्करी की वारदात फिर भी थमने का नाम नहीं ले रही थी. नेपाल सीमा पर मानव तस्करी को रोकने के लिए भारतीय एनजीओ ने पुलिस अधीक्षक से नेपाल सीमा पर पकड़े जाने वाले मानव तस्करों के खिलाफ भारत में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने की अपील की है.

इस अपील पर पुलिस अधीक्षक ने प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिए हैं. इसी क्रम में नेपाल से दो युवतियों को तस्करी कर ले जा रही एक महिला तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेजने का काम किया है.

इसे भी पढ़ें-ग्रेटर नोएडा: अन्तर्राजीय शराब तस्कर गिरफ्तार, 1.5 लाख का माल बरामद

खुली सीमा होने के नाते मानव तस्करी की सूचनाएं सुरक्षा बलों और खुफिया तंत्र के माध्यम से मिलती रहती है. सूचना के आधार पर तत्काल कार्यवाही की जाती है. सीमा पर मानव तस्करी के लिए काम कर रही संस्था मानव तस्कर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की तहरीर दी, जिस पर उनके विरोध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की गई.
-डॉ गौरव ग्रोवर, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details