बहराइचः जिले की नेपाल सीमा से मानव तस्करी की गतिविधियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं. नेपाली तस्कर नेपाली युवतियों को नौकरी का झांसा देकर खाड़ी देशों में भेजने के गोरखधंधे में लगे हुए है. सीमा पर तैनात भारतीय सुरक्षा एजेंसियों और पुलिस की मुस्तैदी के चलते सैकड़ों नेपाली युवतियों को नेपाली पुलिस और नेपाली एनजीओ को सौंपा गया. मानव तस्करी की वारदात पर अंकुश लगाने के लिए भारतीय पुलिस और भारतीय एनजीओ ने मानव तस्करों के खिलाफ भारत में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की पहल शुरू कर दी है.
मानव तस्करों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
भारत और नेपाल दोनों देशों में आने जाने के लिए किसी प्रकार की वीजा पासपोर्ट की जरूरत नहीं होती है. इसी का लाभ उठाकर नेपाली मानव तस्कर नेपाली युवतियों को नौकरी का झांसा देकर खाड़ी देशों में भेजने के काले कारोबार को वर्षों से अंजाम देते आ रहे हैं.
मित्र राष्ट्र होने के नाते अब तक नेपाली तस्करों के चंगुल से मुक्त युवतियों को और तस्करों को नेपाली पुलिस की मौजूदगी में एनजीओ को सौंप दिया जाता रहा हैं, लेकिन मानव तस्करी की वारदात फिर भी थमने का नाम नहीं ले रही थी. नेपाल सीमा पर मानव तस्करी को रोकने के लिए भारतीय एनजीओ ने पुलिस अधीक्षक से नेपाल सीमा पर पकड़े जाने वाले मानव तस्करों के खिलाफ भारत में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने की अपील की है.