उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ड्यूटी पर जा रहे होमगार्ड की सड़क हादसे में मौत - रुपईडीहा थाना क्षेत्र

जिले के रुपईडीहा थाना क्षेत्र में ड्यूटी पर जा रहे होमगार्ड की सड़क हादसे में मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

home guard killed in road accident
सड़क हादसे में होमगार्ड की मौत.

By

Published : Jan 27, 2021, 9:21 PM IST

बहराइच : रुपईडीहा थाना क्षेत्र के मनवरिया गांव निवासी होमगार्ड की देर रात सड़क हादसे में मौत हो गई. सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया. जानकारी पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

क्या है पूरा मामला

थाना क्षेत्र के मनवरिया निवासी हीरालाल यादव शारदा नवाबगंज कंपनी का जवान था. मंगलवार को वह अपनी बाइक से नवाबगंज ड्यूटी पर जाने के लिए निकले थे. रुपईडीहा थाना क्षेत्र के बरवलिया के पास स्थित भट्ठा के सामने बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई. इसमें हीरालाल गंभीर रूप से चोटिल हो गए. सूचना पर पहुंचे परिजनों ने उन्हें सीएससी चर्दा में इलाज के लिए पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि होमगार्ड की सड़क हादसे में मौत हुई है. सूचना पाकर होमगार्ड यूनियन के जिला अध्यक्ष हीरालाल भास्कर, जिला उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद दुबे, जिला मीडिया प्रभारी रमाकांत श्रीवास्तव, प्लाटून कमांडर प्रकाश श्रीवास्तव, कंपनी कमांडर राजकुमार सिंह, चितौरा कंपनी प्रभारी निर्मल कुमार जैन, ठाकुर प्रसाद तिवारी, ब्लॉक अध्यक्ष चितौरा समेत अन्य जवानों ने मृतक साथी को श्रद्धांजलि अर्पित की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details