बहराइचःप्रधानमंत्री ने कोरोना संकट को देखते हुए पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन घोषित किया है. प्रशासन सख्ती से इसका अनुपालन करा रही है. जिलाधिकारी शंभू कुमार ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान जनमानस को आवश्यक खाद्य सामग्री उनके घर पर मुहैया हो उसके लिए एक्शन प्लान तैयार किया गया है.
इस एक्शन प्लान के तहत फल और सब्जी विक्रेताओं को मोहल्लेवार लगाया गया है. उनके नंबर जारी किए गए हैं. दवाओं का अभाव न हो इसके लिए क्षेत्रवार मेडिकल स्टोरों का भी निर्धारण किया गया है. साथ ही जनमानस को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो इसके लिए केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष और ड्रग इंस्पेक्टर से संपर्क करने के लिए उनके मोबाइल नंबर भी जारी किए गए हैं.
फुटकर और थोक विक्रेताओं का निर्धारण
खाद्य सामग्री की होम डिलीवरी के लिए फुटकर और थोक विक्रेताओं का निर्धारण किया गया है. नगर के कुल 63 फुटकर किराना स्टोर का चयन किया गया है. जो उपभोक्ताओं को डोर-टू-डोर खाद्य सामग्री उपलब्ध कराएंगे. जिसका मूल्य सूची भी जारी किया गया है. प्रशासन ने निर्धारित किराना स्टोरों के मोबाइल नंबर भी जारी किए हैं. उपभोक्ता मोबाइल नंबर पर फोन कर घर पर ही खाद्य सामग्री मंगवाएंगे. खाघ सामग्री की आपूर्ति में बाधा या किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न होने पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेंद्र प्रसाद पांडे के मोबाइल नंबर 94 51 04 18 78 एवं राघवेंद्र प्रताप वर्मा के मोबाइल नंबर 99 366 29 279 तथा डॉ. रामतेज के मोबाइल नंबर 99 199 16184 पर संपर्क कर सकते हैं.
दवाओं के लिए मेडिकल स्टोरों का चयन
आम जनमानस को दवाई उपलब्ध कराने के लिए क्षेत्रवार मेडिकल स्टोर को सूचीबद्ध किया गया है. उनके नाम और नंबर जारी किए गए हैं. इसके साथ ही हिदायत दी गई है कि मेडिकल स्टोरों पर दवा लेने वाले उपभोक्ताओं को डेढ़ मीटर की दूरी बनाकर लाइन से दवाएं दे. यदि किसी को दवा उपलब्ध होने में कोई समस्या आती है तो, वह केमिस्ट ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष महेश चंद्र अग्रवाल के मोबाइल नंबर 700 7787 301 व 94 150 54 0 16 तथा महामंत्री मनोज बंसल के मोबाइल नंबर 94 50 68 3170 व 6388 9628 53 तथा ड्रग इंस्पेक्टर के मोबाइल नंबर 99 18 78 0 747 पर संपर्क कर अपनी दवा संबंधी समस्याओं का निदान कर सकते हैं.