बहराइच: चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह शुक्रवार को जिले में स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लेने पहुंचे. उन्होंने कैसरगंज सीएचसी, जिला अस्पताल और कोरोना आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना के साथ-साथ स्वास्थ्य संबंधी अन्य योजनाओं का भी क्रियान्वयन शुरू हो यह उनकी प्राथमिकता है.
बहराइच: स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने आइसोलेशन वार्ड का किया निरीक्षण
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंंत्री जय प्रताप सिंह ने शुक्रवार को बहराइच जिले में कैसरगंज सीएचसी, जिला अस्पताल और कोरोना आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने वहां स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया.
स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने बताया कि कोरोना के साथ-साथ टीकाकरण, जापानी इंसेफेलाइटिस, दिमागी बुखार और मलेरिया जैसी बीमारी के लिए स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं का भी क्रियान्वयन किया जाए. उन्होंने बताया कि आज बाराबंकी, बहराइच, श्रावस्ती और तुलसीपुर में स्वास्थ्य सेवाओं का निरीक्षण करते हुए सिद्धार्थनगर पहुंचेंगे.
स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने बताया कि उनके दौरे का मकसद स्वास्थ्य सेवाओं की जमीनी हकीकत को जानना और उसकी कमियों को दूर कर जनता को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है. वहीं स्वास्थ्य मंत्री के दौरे के दौरान उनके साथ जिलाधिकारी शंभू कुमार, मुख्य विकास अधिकारी अरविंद चौहान, सीएमओ डॉ. सुरेश सिंह, मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल अजय के साहनी और जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. डीके सिंह मौजूद रहे.