उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच: हरियाणा से आए 363 लोगों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण - जिलाधिकारी शंभू कुमार

उत्तर प्रदेश के बहराइच में हरियाणा से आए 363 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया. इस दौरान जिलाधिकारी शंभू कुमार और पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन कुमार मिश्रा ने वहां पहुंचकर परीक्षण स्थल का निरीक्षण किया.

health checkup.
363 लोगों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण.

By

Published : Apr 28, 2020, 7:41 AM IST

बहराइजः देश के विभिन्न प्रांतों से लोगों का जिले में आना जारी है. सोमवार को जिले में हरियाणा से आए 363 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. इस दौरान जिलाधिकारी शंभू कुमार और पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन कुमार मिश्रा ने स्वास्थ्य परीक्षण स्थल पर पहुंचकर व्यवस्था का जायजा लिया.

363 लोगों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण.

जिलाधिकारी शंभु कुमार और पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्रा ने जवाहर नवोदय विद्यालय और संजीवनी कॉलेज का निरीक्षण कर वहां चल रहे स्वास्थ्य परीक्षण का जायजा लिया. जिलाधिकारी शंभू कुमार ने बताया कि हरियाणा प्रांत से 363 लोग जिले में आए हैं. इसमें से 144 का स्वास्थ्य परीक्षण जवाहर नवोदय विद्यालय में किया गया. इसी प्रकार संजीवनी ग्रुप ऑफ एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन कीर्तन पुर में 219 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिनमें से 35 श्रावस्ती जनपद के, दो गोंडा और एक लखीमपुर खीरी के निवासी है.

जिलाधिकारी शंभू कुमार ने बताया कि गैर जनपद के निवासियों को उनके जनपद भेजने की कार्रवाई की जा रही है. डीएम ने तहसील महसी के अधिकारियों को समस्त गतिविधियों की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कराए जाने के निर्देश दिए है. डीएम ने कहा कि गैर प्रांत से आने वाले किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार की असुविधा न होने दी जाए.

इस दौरान अपर जिलाधिकारी जय चंद्र पांडे, उप जिलाधिकारी एसएन त्रिपाठी, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर टीएन दुबे, जिला आबकारी अधिकारी प्रगल्भ लवानिया, जिला गन्ना अधिकारी शैलेश मौर्य सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details