बहराइच:बहराइच-चहलारीघाट हाईवे स्थित बीजेपी विधायक सुरेश्वर सिंह के भाई योगेश्वर सिंह के पेट्रोल पंप पर 3 दिन पहले हुए लूट की खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से चलाया था. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसके बाद एसपी ने मामले में कार्रवाई करते हुए हरदी एसओ अनूपमणि त्रिपाठी को सस्पेंड कर दिया है और उनकी जगह कमान ज्ञान सिंह को सौंपी गई है.
दरअसल, लूटकांड की खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से चलाई थी. इसी मामले में तत्कालीन थानाध्यक्ष हरदी अनूपमणि त्रिपाठी पर आज एसपी द्वारा कार्रवाई करते हुए गाज गिरी है. मंगलवार की सुबह तमंचा दिखाकर कार सवार बदमाश बीजेपी विधायक के भाई के पेट्रोल पंप से 13,799 रुपये का डीजल लूटकर फरार हो गए थे. जहां विरोध करने पर लुटेरों ने फायरिंग भी की.