बहराइच: मैलानी से बहराइच आने वाली ट्रेन में जीआरपी सिपाही ने यात्री को गोली मार दी. यह घटना लखीमपुर खीरी के मैलानी से बेलरायां स्टेशन के बीच हुई. गोली चलने की वजह से ट्रेन में हड़कंप मच गया. घायल यात्री को लखीमपुर के बेलरायां स्टेशन पर उतार कर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. बताया जा रहा है कि इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. सीएचसी के डॉक्टर मनोज वर्मा ने बताया कि अस्पताल पहुंचने के 10 मिनट बाद ही यात्री की मौत हो गई. फिलहाल लखीमपुर खीरी पुलिस ने आरोपी सिपाही अमित कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.
एएसपी सिटी ने बताया कि बेलरायां में हुए गोलीकांड को लेकर ट्रेन के बहराइच पहुंचते ही पूरी गहनता से जांच की गई है. फोरेंसिक टीम ने ब्लड सैंपल लिया है. गोली के खोखे को भी तलाशा गया है. घटना के हर पहलू की बारीकी से जांच की गई है. घायल यात्री किस हाल में है. इस सम्बन्ध में अभी लखीमपुर से सम्पर्क कर जानकारी ली जाएगी. कहा, जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे. उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.