उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच: ग्राम प्रधान ने पत्नी और बेटी को मारी गोली, पत्नी की मौत - पत्नी और बेटी को मारी गोली

यूपी के बहराइच जिले के थाना रुपईडीहा क्षेत्र में ग्राम प्रधान द्वारा अपनी पत्नी और बेटी को गोली मारने का मामला सामने आया है. गोली लगने से पत्नी की मौत हो गई है. जबकि बेटी को गंभीर अवस्था में मेडिकल कॉलेज बहराइच में भर्ती कराया गया, जहां हालत गंभीर होने पर उसे ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया है.

bahraich crime news
बहराइच में ग्राम प्रधान ने पत्नी और बेटी को मारी गोली.

By

Published : Apr 9, 2020, 1:26 PM IST

बहराइच:जनपद के थाना रुपईडीहा क्षेत्र के गंगापुर गांव में उस समय सनसनी फैल गई, जब गांव के वर्तमान प्रधान ने अपनी पत्नी और बेटी को गोली मार दी. आनन-फानन में घायल पत्नी और बेटी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां पत्नी की मौत हो गई.

एसपी ने दी जानकारी.

वहीं बेटी को गंभीर अवस्था में ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. वहीं आरोपी ग्राम प्रधान रवीश कुमार पांडे को हिरासत में लेकर हत्या में प्रयुक्त बंदूक बरामद कर ली गई है.

पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन कुमार मिश्रा ने बताया कि थाना रुपईडीहा क्षेत्र के गंगापुर गांव के वर्तमान प्रधान रवीश कुमार पांडे ने चारित्रिक संदेह पर अपनी पत्नी को गोली मार कर हत्या कर दी. बीच-बचाव करने आई 14 वर्षीय बेटी को भी गोली मार दी, जिसे गंभीर अवस्था में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां से उसे ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया.

बहराइच: जंगली हाथियों का आतंक, पुजारी की झोपड़ी को किया तहस-नहस

उन्होंने बताया कि आरोपी रवीश कुमार पांडे को हिरासत में ले लिया गया है. उसने अपने भाई मुकेश पांडे की लाइसेंसी बंदूक का इस्तेमाल हत्या में किया था, जिसे कब्जे में ले लिया गया है. परिजनों की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details