बहराइचःकेरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान(Governor Arif Mohammad Khan) रविवार को बहराइच पहुंचे. उनका जगह-जगह पर भव्य स्वागत किया गया. जिले में उन्होंने कई कार्यक्रमों में शिरकत की. बहराइच के हरियाली रिसॉर्ट में रोटरी क्लब(Rotary Club) द्वारा आयोजित शपथ ग्रहण और सम्मान समारोह में महामहिम राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान मुख्य अतिथि के रूप में हुऐ शामिल. उन्होंने अमृत महोत्सव का जिक्र करते हुए पीएम मोदी की बात को दोहराते हुए कहा कि अगले 25 वर्ष हमारे अमृत काल हैं. उन्होंने कहा कि इस अमृत महोत्सव या अमृत काल की घोषणा एक नई चेतना पैदा करने के लिए की गई है.
राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि आजादी के 100 साल पूरे होने से पहले हम उन स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को साकार कर सकें, जिन्होंने आजादी दिलाने के लिए इतनी तपस्या और त्याग किया. उन्हीं सेनानियों की त्याग और तपस्या से अब भारत के लोग सिर उठा कर चल सकते हैं.