उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

13 मार्च को बहराइच आएंगी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, तैयारियों में जुटा प्रशासन - bahraich latest news

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल 13 मार्च को बहराइच दौरे पर आएंगी. इस दौरान वह प्रगतिशील किसानों और महिला स्वयं सहायता समूह के सदस्यों के साथ बैठक करेंगी.

anandiben patel will visits in bahraich
राज्यपाल के दौरे को लेकर तैयारियों में जुटा प्रशासन.

By

Published : Mar 11, 2020, 10:32 PM IST

बहराइच:राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का बहराइच दौरा 13 मार्च को प्रस्तावित है. राज्यपाल के दौरे को लेकर प्रशासन तैयारियों में जुटा है. इसी क्रम में जिलाधिकारी शंभू कुमार और मुख्य विकास अधिकारी अरविंद चौहान ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान जिलाधिकारी ने मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल को व्यवस्थाओं को और बेहतर करने के निर्देश दिए हैं.

राज्यपाल के दौरे को लेकर तैयारियों में जुटा प्रशासन.

जिलाधिकारी ने बताया कि महामहिम राज्यपाल 13 मार्च को विकासखंड चित्तौरा के अंतर्गत सुरजापुर माफी में प्रगतिशील किसानों और महिला स्वयं सहायता समूह के सदस्यों के साथ बैठक करेंगी. साथ ही महामहिम राज्यपाल 'एक जनपद एक उत्पाद योजना' के तहत तैयार उत्पादों का अवलोकन करेंगी. जिलाधिकारी ने बताया कि राज्यपाल पुलिस लाइन में संचालित एक्सीलेरेटर लर्निंग कैंप और जिला महिला अस्पताल का निरीक्षण करेंगी.

ये भी पढ़ें-यूपी हिंसा : पोस्टर नहीं हटाएगी योगी सरकार, जा सकती है सुप्रीम कोर्ट

निरीक्षण भवन पहुंचकर दो बजे से 'पढ़े बहराइच और बढ़ें बहराइच' के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगी. महामहिम 2:30 बजे से अधिकारियों, गैर सरकारी संगठनों, क्षय रोग एसोसिएशन, रोटरी क्लब इत्यादि के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगी. 3:00 बजे केंद्र सरकार की योजनाओं एवं आकांक्षात्मक जनपद के संबंध में उपलब्धियों का प्रस्तुतीकरण किया जाएगा. महामहिम राज्यपाल अपराह्न 4:00 बजे हेलीपैड पहुंचकर लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details