उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कैम्प लर्निंग स्कूल का किया निरीक्षण - bahraich today news

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल आंनदीबेन पटेल बहराइच के दौरे पर थीं. इस दौरान उन्होंने जिले में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद सड़क मार्ग से लखनऊ के लिए प्रस्थान कर गई हैं. वह भीषण बारिश के कारण प्रगतिशील किसानों के कार्यक्रम में नहीं पहुंच सकीं.

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल बहराइच से लौटीं.
राज्यपाल ने कैम्प लर्निंग स्कूल का किया निरीक्षण

By

Published : Mar 14, 2020, 12:22 PM IST

Updated : Jun 4, 2020, 3:04 PM IST

बहराइच: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल जिले में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद सड़क मार्ग से लखनऊ के लिए प्रस्थान कर गई हैं. भीषण बारिश के कारण वह प्रगतिशील किसानों के कार्यक्रम में भाग लेने सुरजामाफी नहीं पहुंच सकीं. इसके अलावा भीषण बारिश के बीच उन्होंने अपने सारे निर्धारित कार्यक्रमों में भाग लिया. बता दें, जिला महिला अस्पताल के निरीक्षण और मूकबधिर बच्चों के कार्यक्रम में भाग लेने के बाद उनके सारे कार्यक्रम निरीक्षण भवन में संपन्न हुए.

राज्यपाल ने कैम्प लर्निंग स्कूल का किया निरीक्षण

जिलाधिकारी शंभू कुमार ने बताया कि महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल बहराइच पहुंची. इसके बाद राज्यपाल ने सबसे पहले एक्सीलेटर लर्निंग कैम्प जाकर मूक-बधिर और बंधित बच्चों के बीच जाकर उनकी शिक्षा-दीक्षा, भोजन व्यवस्था को देखा. उसके बाद राज्यपाल ने जिला महिला अस्पताल चोटी एसएनसीयू वार्ड को देखा और मरीजों से वार्ता की. डीएम ने बताया कि महामहिम राज्यपाल महोदया ने निरीक्षण भवन में श्रम विभाग और समाज कल्याण विभाग द्वारा छात्राओं को साइकिल वितरण कार्यक्रम में भाग लिया. वीं उन्होंने प्रगतिशील किसानों से वार्ता की साथी विभिन्न उत्पादन की प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया.

इसे भी पढ़ें:13 मार्च को बहराइच आएंगी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, तैयारियों में जुटा प्रशासन

जिलाधिकारी ने बताया कि बहराइच में 18 वर्ष से कम आयु के 160 बच्चे टीवी रोग से ग्रसित हैं, उन्हें विभिन्न एनजीओ और अधिकारियों द्वारा गोद लिया गया है. साथ ही बताया कि जिला प्रशासन का संकल्प है कि बहराइच को टीवी मुक्त किया जाए. जिलाधिकारी ने बताया कि महामहिम राज्यपाल ने जिला प्रशासन के इस कदम को सराहा. उन्होंने बताया कि जनपद बहराइच आकांक्षात्मक जनपदों में से एक है, यहां शिक्षा स्वास्थ और कृषि के संबंध में अनेकों कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं, महामहिम को उस संबंध में भी अवगत कराया गया. जिलाधिकारी ने बताया कि महामहिम राज्यपाल सड़क मार्ग से लखनऊ के लिए प्रस्थान कर गई हैं.

Last Updated : Jun 4, 2020, 3:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details