बहराइच: जिले के थाना पयागपुर क्षेत्र के झाला तरहर गांव में युवक पर धारदार हथियार से हमला किए जाने का मामला सामने आया है. हमले में गंभीर रूप से घायल युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.
बहराइच: दबंगों ने युवक पर किया धारदार हथियार से हमला, हालत गंभीर - man injured
उत्तर प्रदेश के बहराइच में कुछ हमलावारों ने एक युवक पर धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. फिलहाल युवक का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.
जिले के झाला तरहर गांव के निवासी मलखान का गांव के सुरेश नामक युवक से विवाद था. सोमवार को मलखान गांव से बाजार गया था. तभी वापस लौटते समय हमलावरों ने धारदार हथियार से उसके सिर, चेहरे, हाथ और शरीर पर एक के बाद एक कई वार किए. घायल युवक को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया. यहां डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक बताई है.
डॉक्टर का कहना है कि सिर पर काफी गहरा और लंबा घाव होने के कारण युवक की हालत नाजुक है. हालांकि उसका उपचार किया जा रहा है. घायल युवक के भाई अनंतराम ने बताया कि सुरेश से उसके भाई का पहले दोस्ताना संबंध था. बाद में कुछ कारणों से मनमुटाव हो गया. इस कारण सुरेश ने हमला किया है. पुलिस घायल का बयान लेकर मामले की विवेचना कर रही है. पुलिस का कहना है कि शीघ्र ही प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.