बहराइच: जनपद के सुजौली रेंज में एक युवक अपनी बकरी को बचाने के लिए तेंदुए से भिड़ गया. अयोध्यापुरवा गांव में शुक्रवार को तेंदुआ शिकार करने के लिए गांव में घुसा और एक घर में बंधी बकरी पर हमला कर दिया. बकरी के चिल्लाने की आवाज जब युवक ने सुनी तो वो कमरे से निकला और बिना डरे बकरी को बचाने के लिए बढ़ गया. इस दौरान तेंदुए ने युवक पर भी हमला बोल दिया. युवक ने अपनी जान जोखिम में डाल कर तेंदुए से संघर्ष करता रहा. शोर सुनने पर गांव के अन्य लोग मौके पर पहुंचे और जिसके बाद तेंदुआ जंगल की ओर भाग गया. इस संघर्ष में युवक को घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
घायल युवक मोहम्मद जैनुल ने बताया कि वह कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के सुजौली रेंज अंतर्गत अयोध्यापुरवा गांव में रहता है. शुक्रवार को घर में जहां उसके पालतू जानवर रहते है, वहां तेंदुए घुस आया और वहां बंधी बकरी पर हमला कर दिया. बकरी की आवाज सुनकर उसकी नींद खुल गई. इसके बाद वह वहां पहुंचा. जैनुल ने बताया कि उसने तेंदुए को भगाने की कोशिश की तो उसने उस पर ही हमला कर दिया. तेंदुए से उसके संघर्ष का शोर परिवार के अन्य लोग सुना तो वो लोग मौके पर पहुंच गए. ग्रामीणों ने हांका लगाया तब जाकर तेंदुआ उसे छोड़कर जंगल की ओर भागा.