बहराइचः जिले के जरवल रोड थाना अंतर्गत जरवल कस्बा निवासी युवती जेबा खातून ने गरीबी के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवती काफी दिनों से बीमार चल रही थी, पैसे के अभाव में परिजन उसका समुचित इलाज नहीं करवा पा रहे थे.
काफी दिनों से चल रही थी बीमार
बताया जा रहा है कि जामा मस्जिद के रहने वाले नूर मोहम्मद मिश्री की 19 वर्षीय लड़की जेबा खातून काफी दिनों से बीमार चल रही थी. पैसे की कमी के कारण लड़की का समुचित इलाज नहीं हो पा रहा था. गरीब बाप झाड़-फूंक करवाने लगा था. उसपर भी लड़की जब ठीक न हो पाई तो उसने शनिवार को दोपहर घर में टंगे पंखे पर लटक कर जान दे दी.