बहराइच: जनपद में एक युवती की बहन के अपहरण मामले में बहराइच कोर्ट (Bahraich Court) में गवाही देने से एक दिन पहले ही अचानक मौत हो गई. युवती की मां ने अपहरण के आरोपी पर हत्या का आरोप लगाया है.
मां ने लगाया हत्या का आरोप.
हुजूरपुर थाना (Huzurpur Police Station) क्षेत्र के एक गांव निवासी 17 वर्षीय किशोरी घर में कमरे में अकेली बुधवार रात को सोने के लिए गई जबकि मां बंगले में मवेशियों की सुरक्षा में छोटे बच्चों के साथ सो रही थी. जब सुबह किशोरी कमरे से बाहर नहीं निकली तो इस पर मां ने कमरे में जाकर देखा. युवती जमीन पर मृत मिली. इस पर परिवार में हाहाकार मच गया.
बेटी को मृत देख मां बिलख-बिलख कर रोने लगी. परिजनों ने रिश्तेदारों को घटना की जानकारी दी. छह माह पूर्व किशोरी अपनी बहन के साथ गोंडा के कर्नलगंज में मेले में शामिल होने गई थी. लौटते समय गांव से कुछ दूरी पर वह पानी पीने लगी जबकि उसकी बहन आगे जा रही थी. इस दौरान रमेश ने उसकी बहन का अपहरण कर लिया था. उसी मामले में मृत किशोरी गवाह थी. किशोरी की मां ने कैसरगंज कोतवाली में तहरीर दी है. आरोप लगाया है कि बेटी की गवाही न हो सके इसलिए रमेश ने उसे मार दिया. वहीं, प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि युवती की मां की तरफ से तहरीर मिली है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढे़ंः इलाज कराने का भरोसा देकर पहले लिखवा ली जमीन, फिर दवा बताकर थमा दिया जहर
ये भी पढ़ेंः बहराइच में गायब महिला का कंकाल बरामद, पंचायत में आरोपियों ने कबूली हत्या की बात