उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

करंट से बालिका की मौत, तीन महिलाएं झुलसीं - मेडिकल कॉलेज बहराइच

यूपी के बहराइच में करंट की चपेट में आने से 11 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई, जबकि तीन महिलाएं झुलस गईं. झुलसी महिलाओं को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.

बहराइच.
बहराइच.

By

Published : Apr 6, 2021, 8:50 PM IST

बहराइच:जिले के खैरीघाट थाना क्षेत्र के एकघरा बाजपुरवा में टिल्लू में उतरे करंट की चपेट में आकर बालिका की माैत हो गई. बच्ची को बचाने गई मां समेत तीन लोग बुरी तरह से झुलस गए. गंभीर रूप से झुलसे तीनों लोगों अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि ट्रांसफार्मर से टूटा तार केबिल पर गिरने से हादसा हुआ है.

टिल्लू में करंट आने से हुआ हादसा
एकघरा के मजरा बाजपुरवा में जितेंद्र सिंह के घर के अंदर लगे टिल्लू पंप को 11 वर्षीय आंचल चालू करने गई थी. तभी ट्रांसफार्मर से टूटकर गिरे तार के चलते टिल्लू में करंट उतर आया और उसे चपेट में ले लिया, जिससे उसकी मौत हो गई.

यह भी पढ़ें-करंट की चपेट में आने से बिजली कर्मी की मौत

गंभीर रूप से झुलसी महिलाएं रेफर
बच्ची को करंट लगता देख उसे बचाने दौड़ी जूली सिंह (18), ममता (34), आरती (28) भी बुरी तरह झुलस गयी है. गंभीर रूप से झुलसे लोगों को सीएचसी शिवपुर में भर्ती कराया गया है. हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने ममता व जूली को मेडिकल काॅलेज बहराइच के लिए रेफर कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details