उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाहन के नीचे दबकर बालिका की मौत - bahraich crime

बहराइच जिले में खैरीघाट थाना क्षेत्र में वाहन के नीचे दबकर बालिका की मौत हो गई. घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस को तहरीर नहीं मिली है.

etv bharat
एकत्रित परिवारजन

By

Published : Dec 14, 2020, 10:42 PM IST

बहराइच :जिले केखैरीघाट थाना क्षेत्र ग्राम पंचायत दलजीत पुरवा में वाहन से दबकर बालिका की मौत हो गई. घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल की.

थाना क्षेत्र के बख्तावर पुरवा निवासी लच्छीराम की 10 वर्षीय बालिका घर के बाहर खेल रही थी. इस दौरान मुहम्मद जाबिर नामक युवक अपने वाहन को पीछे ले जाने लगा. वाहन पीछे करने के दौरान खेल रही बालिका वाहन के नीचे दब गई. बच्चों के शोर मचाने पर परिवारजन बाहर निकले तो बालिका को वाहन के नीचे दबा पाया. ग्रामीणों ने वाहन को एक तरफ से उठाकर किसी तरह बालिका को बाहर निकाला.

आनन-फानन में बालिका को परिवार के लोग सीएचसी लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. घटना से परिवारजन में कोहराम मच गया, चालक मौके से फरार हो गया. थानाध्यक्ष विमलेश कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि अभी मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details