बहराइच: जिले के थाना दरगाह शरीफ क्षेत्र के मोहल्ला गुलाम अलीपुरा में दहेज की मांग पूरी न कर पाने के चलते युवती की शादी टूट गई, जिससे आहत होकर उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटनास्थल से पुलिस को सुसाइट नोट बरामद हुआ है. वहीं मृतका के भाई की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है.
शादी टूटने पर युवती ने लगाई फांसी
मामला जिले के थाना दरगाह शरीफ क्षेत्र के मोहल्ला गुलाम अलीपुरा का है. धर्मेंद्र वर्मा ने अपनी बहन की शादी फैजाबाद निवासी लोको पायलट से तय की थी. युवती की सगाई होने के साथ लोगों को शादी के कार्ड बंट चुके थे. इसी बीच लड़के वालों ने दहेज में महंगी कार और दस लाख रुपये की मांग की, लेकिन युवती के घर वाले मांग को पूरा करने में असमर्थ थे. इसके चलते वर ने शादी करने से इनकार कर दिया.