बहराइचः खैरीघाट थाना क्षेत्र के चौगाई गांव में शनिवार को एक युवती का शव पेड़ पर फंदे से लटकता हुआ मिलने से हड़कंप मच गया. राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. युवती की हत्या कर शव को पेड़ से लटकाने की आशंका जताई जा रही है.
पेड़ से लटकता मिला युवती का शव, हत्या की आशंका - चौगाई गांव
बहराइच जिले के खैरीघाट थाना क्षेत्र में पेड़ से युवती का शव लटका हुआ मिलने से हड़कंप मच गया. पता लगते ही मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई. बहुत कोशिशों के बाद भी युवती की शिनाख्त नहीं हो पाई है. हत्या करके शव लटकाने की आशंका जताई जा रही है.
![पेड़ से लटकता मिला युवती का शव, हत्या की आशंका फांसी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10190833-thumbnail-3x2-img---copy.jpg)
नहीं हो सकी शिनाख्त
चौगाई गांव के बाहर शनिवार को राहगीरों ने एक युवती का शव पेड़ पर फंदे से लटकते हुए देखा. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष विमलेश कुमार ने शव को फंदे से उतरवाकर शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन शव की पहचान नहीं हो पाई.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगा खुलासा
एसओ ने बताया कि आसपास के जिलों की पुलिस से संपर्क किया जा रहा है. जल्द ही मृतका की शिनाख्त हो जाएगी. ग्रामीणों का कहना कि युवती को कहीं और यहां लाया गया और फिर उसकी हत्या कर दी गई. हत्या को पेड़ से लटकाकर उसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा.