बहराइच:कहते हैं दोस्ती का रिश्ता खून के रिश्ते से बड़ा होता है. लेकिन जिले में एक युवक ने दोस्ती के रिश्ते को कलंकित और शर्मसार कर दिया है. थाना जरवल इलाके में एक दोस्त ने अपने दोस्त का गुप्तांग काटकर जंगल में मरने के लिए छोड़ दिया और फरार हो गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
मिली जानकारी के अनुसार नईम अहमद (30) अपने दोस्त सुलेमान उत्तर अलीशेर निवासी पबना थाना कैसरगंज के साथ किसी कार्य से थाना जरवल रोड के अंतर्गत विकासखंड जरवल आए हुए थे. जरवल के हरचंदा मोड़ पर दोनों ने पहले जमकर शराब पी. इसी दौरान नईम अहमद और सुलेमान में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद सुलेमान ने धारदार ब्लेड से नईम अहमद का गुप्तांग काट दिया और फरार हो गया.