बहराइचः जिले में ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ के अन्तर्गत वर्तमान में प्रचलित कुल अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी योजना के 687292 राशनकार्ड में कुल यूनिट 2589452 दर्ज हैं, जिनको प्रति यूनिट 5 किलोग्राम निःशुल्क चावल का अतिरिक्त वितरण किया जाएगा. यह वितरण 15 अप्रैल 2020 से किया जाएगा.
15 अप्रैल से निःशुल्क चावल का वितरण
जिलाधिकारी शम्भू कुमार ने बताया कि जनपद में अन्त्योदय अन्न योजना के 127031 कार्डधारकों की 314790 यूनिट को और पात्र गृहस्थी योजना के 560261 राशनकार्डों की 2274662 यूनिट को, यानि कुल 2589452 यूनिट को निःशुल्क प्रति यूनिट 05 किलोग्राम चावल का वितरण होना है. वितरण करने हेतु 12947.26 मिट्रिक टन चावल आवंटित किया गया है.
इस सम्बन्ध में जिला पूर्ति अधिकारी अनन्त प्रताप सिंह ने बताया कि उचित दर विक्रेताओं में आवंटित चावल का उठान 13 अप्रैल 2020 तक पूर्ण कर लिया जाएगा, जबकि उठान की गई मात्रा का त्रिस्तरीय सत्यापन 14 अप्रैल को कराकर 15 से 26 अप्रैल 2020 तक कार्डधारकों को प्रति यूनिट 5 किलोग्राम निःशुल्क चावल का वितरण किया जाएगा.
बहराइच में 15 अप्रैल से बंटेगा ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ का चावल
उत्तर प्रदेश के बहराइच में ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ के तहत राशनकार्ड में दर्ज कुल 25,89,452 लोगों को 15 अप्रैल को निशुल्क राशन वितरित किया जाएगा. मुफ्त चावल का वितरण भी ई-पाॅस मशीन के माध्यम से ही किया जाएगा.
निःशुल्क चावल का वितरण 15 अप्रैल से.
जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि निःशुल्क चावल का वितरण भी ई-पाॅस मशीन के माध्यम से ही किया जाएगा, जिन कार्डधारकों को किसी तकनीकी समस्या के कारण 25 अप्रैल 2020 तक वितरण नहीं हो पाएगा, उन्हें प्राॅक्सी सुविधा के माध्यम से 26 अप्रैल 2020 को वितरण किया जाएगा.