उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विदेश भेजने के नाम पर 20 लाख की ठगी, पीड़ितों ने पुलिस से लगाई मदद की गुहार - विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा

बहराइच में 42 लोगों से विदेश में नौकरी के नाम पर 20 लाख की ठगी हुई है. ठगी के शिकार लोगों ने एसपी से कार्रवाई की मांग की है.

बहराइच
बहराइच

By

Published : Sep 28, 2022, 11:06 PM IST

बहराइच: जनपद के रिसिया इलाके के रहने वाले लगभग 42 लोगों से विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर 20 लाख की ठगी की गई. ठगी का शिकार हुए लोगों ने एसपी कार्यालय पहुंचकर कार्रवाई की मांग की है. रिसिया इलाके के रिसियामोड़ चौराहा के आगे नानपारा- बहराइच हाईवे स्थित फुलवरिया के पास ग्लोबल टूर कंपनी के नाम से ऑफिस खोला गया था. पीड़ितों का कहना है कि ऑफिस संचालक अजय कुमार सिंह ने ग्रामीणों को विदेश भेजने का सपना दिखाया और 42 लोगों को विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर 20 लाख रुपये वसूल लिए.

पीड़ित सुशील कुमार, राजकरन, महेश, आरिफ, अमीन, गुलाम निवासीगण ग्रामपंचायत शाहनेवाजपुर, समर, सलमान, नूर आलम, नूर मुहम्मद निवासी भिनगा श्रावस्ती, अब्दुल निवासी सिरसिया, संतोष कुमार, रामू, मोनू, सुखलाल निवासी विशुनापुर दत्तरपुर रिसिया समेत 42 लोगों से लाखों रुपये वसूले गए.

संदेह होने पर जब मंगलवार को सभी लोग कार्यालय पहुंचे, तो वहां ताला लगा हुआ था. इसके बाद उन्हें यह अंदाजा लग गया कि उनके साथ ठगी की गई है. घटना की शिकायत रिसिया पुलिस से की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. ठगी करने वालों का पीड़ितों ने वीडियो भी बना रखा है. सभी पीड़ितों ने एसपी कार्यालय पहुंचकर मामले में जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है. एसपी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है.


यह भी पढे़ं:विदेश भेजने के नाम पर जालसाजों ने की ठगी, पीड़ित पहुंचे सीएम आवास

ABOUT THE AUTHOR

...view details