बहराइच: जिले की दरगाह थाना पुलिस के प्रभारी निरीक्षक मधुप नाथ मिश्रा और एसओजी प्रभारी संजय सिंह ने मंगलवार बड़ी मात्रा में स्मैक के साथ चार शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से 500 ग्राम स्मैक जिसकी बरामद किया है. जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत 5 करोड़ रुपए है और साथ ही स्मैक बेचकर इकट्ठा किया गया 525000 रुपये नकद भी बरामद किया है. पकड़े गए अपराधियों के पास से 2 अवैध मोटरसाइकिल व 5 मोबाइल सेट भी बरामद किए गए हैं.
बहराइच : 5 करोड़ की स्मैक के साथ चार तस्कर गिरफ्तार - बहराइच में 5 करोड़ की स्मैक बरामद
बहराइच जिले की दरगाह थाना पुलिस ने छापेमारी के दौरान 5 करोड़ रुपये की स्मैक बरामद की है. इस मामले में पुलिस ने 4 तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. जिनके पास से 2 अवैध मोटरसाइकिल व 5 मोबाइल सेट भी बरामद किए गए हैं.
मंगलवार थाना दरगाह और एसओजी की सयुंक्त टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. मुखबिर की सूचना पर की गई कार्रवाई में बहराइच पुलिस की ओर से की गई कार्रवाई में 4 स्मैक तस्कर गिरफ्तार हुए हैं, जिनके पास से भारी मात्रा में स्मैक और 5 लाख 25 हजार रुपये नकद भी पुलिस ने बरामद किए हैं.
एसपी बहराइच विपिन कुमार मिश्रा ने बताया कि बरामद स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 5 करोड़ रुपये है. फिलहाल अभियुक्तों को एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है और आगे कहां-कहां से इनके तार जुड़े हैं, विवेचना की जा रही है.