बहराइच: बिछिया वन्य जीव प्रभाग के कतर्नियाघाट रेंज क्षेत्र स्थित वनग्राम कैलाश नगर ढकिया में सोमवार को खेतों में काम कर रहे किसानों पर तेंदुए ने हमला कर दिया. चीख पुकार सुनकर एकत्रित हुए ग्रामीणों ने तेंदुए को भगाने का प्रयास किया तो उसने अन्य लोगों को भी दौड़ा लिया. तेंदुए के हमले से एक वनकर्मी समेत चार लोग घायल बताए जा रहे हैं. इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है.
ग्राम पंचायत चहलवा के वनग्राम कैलाशनगर ढकिया निवासी कृष्णा (19) खेत में धान की फसल काट रहा था. उसी दौरान जंगल की ओर से चुपके से आए तेंदुए ने उस पर हमला बोल दिया. चीख पुकार सुनकर बचाव के लिए पहुंचे राजेश (20) पर भी तेंदुए ने हमला कर दिया. दोनों युवक जान बचाने के लिए तेंदुए से 10 मिनट तक संघर्ष करते हुए शोर मचाते रहे. आस-पास खेतों में मौजूद ग्रामीण भी घटनास्थल की ओर दौड़े. तेंदुए ने दुस्साहस दिखाते हुए बचाव के लिए आ रहे लोगों को भी गांव की ओर दौड़ा लिया. रास्ते में बेलहन पुरवा निवासी राम सरन (45) पर झपट्टा मारकर घायल कर दिया और झाड़ियों में छिप गया. घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई. घायल युवक इलाज के अभाव में 30 मिनट तक खेत में तड़पते रहे.