बहराइच: जनपद में बुधवार को चार नये कोरोना संक्रमण के मामले सामने आये हैं. संक्रमितों को कोविड अस्पताल में भर्ती किया गया है. वहीं एक मरीज को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है.
बहराइच में चार नये कोरोना मरीजों की पुष्टि - corona active patients in bahraich
यूपी के बहराइच में बुधवार को चार नये कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई. वहीं एक मरीज की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उसे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया.
मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि बुधवार की शाम में प्राप्त रिपोर्ट में 4 मरीज पॉजिटिव पाये गये. जनपद में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 66 हो गयी है. वहीं एक मरीज की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उसे सीएचसी चित्तौरा से डिस्चार्ज कर दिया गया है. जनपद में कुल डिस्चार्ज मरीजों की संख्या 26 हो गयी है.
वर्तमान में कोविड-19 के 40 मरीज एक्टिव हैं. अब तक कुल 1834 लोगों के सैंपल भेजे गये हैं, जिसमें से 1658 निगेटिव, 66 पॉजिटिव और 110 रिपोर्ट पेंडिंग हैं. ताजा जानकारी के मुताबिक 60 मरीजों के सैंपल जांच के लिये लखनऊ भेजे जा रहे हैं.