बहराइच: जिले के कतर्नियाघाट संरक्षक वन्यजीव प्रभाग से सटे गांवों में तेंदुओं का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार को दो अलग-अलग क्षेत्रों में हुए तेंदुओं के हमलों में 4 लोग घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर लोगों से सतर्क रहने की अपील की है.
बहराइच: तेंदुओं के हमले में चार घायल, वन विभाग ने किया सतर्क
यूपी के बहराइच से कतर्नियाघाट संरक्षक वन्यजीव प्रभाग से सटे गांवों में तेंदुओं के हमलों से 4 लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है. सभी का इलाज सीएचसी में चल रहा है. वहीं, वन विभाग की टीम ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है.
पहला हमला मोतीपुर रेंज के लालबोझा गांव से सामने आया है. यहां खेत में काम कर रहे युवक पर तेंदुए ने हमला कर दिया. शोर सुनकर उसे बचाने पहुंचे उसके दोस्त पर भी तेंदुए ने हमला कर दिया. 5 मिनट के कड़े संघर्ष के बाद ग्रामीणों के पहुंचने पर किसी तरह से दोनों युवकों की जान बच सकी है.
दूसरी घटना मोतीपुर रेंज के मंगौढिया गांव की है. यहां अपने घर के पीछे बाग में काम कर रहे 2 लोगों पर तेंदुए ने हमला कर दिया. शोर सुनकर आसपास के लोगों ने तेंदुए को भगाया. तब जाकर दोनों की जान बच सकी. चारों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है.