बहराइच: जिले के मुर्तिहा मिहींपुरवा तहसील में स्थित निध्दीपुरवा में नई बस्ती द्वारा दो दिवसीय नवज्योति वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता का उद्घाटन पूर्व राज्य मंत्री बंशीधर बौद्ध ने किया. इस प्रतियोगिता में दूर-दूर से आयी टीमों ने प्रतिभाग किया.
वॉलीबॉल प्रतियोगिता की विजेता टीम को किया गया पुरस्कृत - former state minister bansidhar buddhist
बहराइच जिले के मुर्तिहा मिहींपुरवा तहसील में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. इस प्रतियोगिता में विजेता व उपविजेता टीमों को पुरस्कृत करने के साथ, वहां आए सभी टीमों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई.
बता दें, दो दिवसीय प्रतियोगिता का फाइनल मैच शिव वॉलीबॉल क्लब बोझिया और नई बस्ती की टीम के बीच हुआ. जिसमें शिव वॉलीबॉल क्लब बोझिया की टीम विजेता बनी तो वहीं उपविजेता नवज्योति वालीबॉल क्लब नई बस्ती रही. विजेता टीम और उपविजेता टीम को मुर्तिहा कोतवाली के उप निरीक्षक वीरेंद्र कुमार सिंह ने पुरस्कृत करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. साथ ही वहां आयी सभी टीमों को अपने क्षेत्र का गौरव बढ़ाने का आशीर्वाद दिया.
इस अवसर पर धीरेंद्र चक्रवर्ती, लल्लन कुमार निषाद, डॉ वीरेंद्र कुमार, विवेक कुमार निषाद, सत्येंद्र भारती, रामचंद्र निषाद, अशोक कुमार सिंह, समेत सैकड़ों ग्रामवासी उपस्थित उपस्थित रहे.