बहराइच:कांग्रेस सरकार में राज्यसभा सांसद रहे पीएल पुनिया शुक्रवार को बहराइच पहुंचे. यहां उन्होंने कांग्रेस भवन में प्रेस वार्ता की और बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. पूर्व सांसद ने कहा कि बीजेपी सरकार अपने विरोधियों को दबाने का काम करती है. अगर सभी विपक्षी दल एक साथ आए तो 2024 में बीजेपी का बुरा हाल होगा.
पूर्व सांसद पीएल पुनिया बोले, बीजेपी विरोधियों को दबाने का काम करती - Former Congress MP PL Punia reached Bahraich
बहराइच पहुंचे कांग्रेस के पूर्व राज्यसभा सांसद पीएल पुनिया ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने क्या कुछ कहा चलिए जानते हैं.
पूर्व सांसद पीएल पुनिया ने कहा कि राहुल गांधी लोकसभा में जनहित के मुद्दे उठाने का काम करते हैं. सरकार से सवाल करते हैं, राहुल गांधी सवाल करते है कि अडानी को वह अपनी विदेश यात्रा में कितनी बार साथ ले गए. वह सवाल करते हैं कि अडानी के पास मॉरीशस से आया हुआ 20 हजार करोड़ रुपया किसका है. मोदी सरकार विदेश यात्राओं में कितनी बार अडानी को अपने साथ ले गए. विदेश में अडानी को कितने ठेके मोदीजी ने दिलाए हैं. EPFO से अडानी के शेयर खरीदकर कर्मचारियों के भविष्य को अंधकार में धकेलने के क्या कारण है. उन्होंने कहा 2019 में सरकार को सिर्फ एक तिहाई वोट मिला, बाकी वोट अलग-अलग बंट गया. अगर सारे दल एक साथ आ जाएं तो 2024 में भाजपा का बुरा हाल होगा.
यह भी पढ़ें:मंत्री जितिन प्रसाद ने प्रियंका पर कसा तंज, बोले- जनता इन्हें पहले जवाब दे चुकी है