बहराइच: अखिलेश सरकार में मंत्री रहे मटेरा के विधायक यासिर शाह ने धनकुट्टी पुरा स्थित देवी मंदिर को सैनिटाइजर मशीन भेंट की. पूर्व मंत्री की इस भेंट को सांप्रदायिक सद्भावना की मिसाल के रूप में देखा जा रहा है. मंत्री के प्रतिनिधि अब्दुल जीशान ने बताया कि कोविड-19 के संक्रमण से बहराइच वासियों को बचाना हर किसी की जिम्मेदारी है. इसके पूर्व मटेरा के विधायक एवं पूर्व मंत्री यासर शाह ने सिद्धनाथ मंदिर में भी सैनिटाइजर मशीन भेंट की है.
बहराइच: पूर्व मंत्री यासर शाह ने देवी मंदिर को भेंट की ये चीज - offering sanitizer machine at devi temple
यूपी के बहराइच में पूर्व मंत्री व मटेरा के विधायक यासर शाह ने धनकुट्टी पुरा के देवी मंदिर में सैनिटाइजर मशीन भेंट कर सांप्रदायिक सद्भावना की मिसाल पेश की. इसके पहले वे सिद्धनाथ मंदिर में भी सैनिटाइजर मशीन भेंट कर चुके हैं. इस दौरान पूर्व मंत्री के प्रतिनिधि ने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण से लोगों को बचाना हर किसी की जिम्मेदारी है.
राजनीतिक दृष्टिकोण से देखा जाए तो धनकुट्टीपुरा मोहल्ला भारतीय जनता पार्टी के मतदाताओं का मोहल्ला माना जाता है. यहां गैर भाजपाई प्रत्याशियों को न के बराबर वोट मिलता है, लेकिन इसके बावजूद मटेरा के विधायक की ओर से इस मोहल्ले के देवी मंदिर में सैनिटाइजर मशीन भेंट किया जाना सांप्रदायिक सद्भावना की मिसाल पेश करना है. इस बारे में जब पूर्व मंत्री यासिर शाह के प्रतिनिधि अब्दुल जीशान से बात की गई तो उन्होंने कहा कि यासिर शाह अपने दिवंगत पिता डॉ. वकार अहमद शाह के बताए रास्ते पर चल रहे हैं. उन्होंने भी अपने जीवन काल में अपनी विधायक निधि का उपयोग करते समय वोट का ध्यान नहीं रखा, बल्कि जिस क्षेत्र में जैसी आवश्यकता थी उन्होंने वैसा ही फैसला लिया.
उन्होंने कहा कि डॉ. शाह के श्याम मंदिर के प्रबंधक विमल टेकरीवाल से काफी अच्छे संबंध थे. इस कारण वह भी सांप्रदायिक एकता की मिसाल माने जाते थे. अब उनके पुत्र यासिर शाह उन्हीं की विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं. इसलिए उन्होंने धनकुट्टी पुरा में सैनिटाइजर मशीन भेंट करते हुए कोविड-19 के संक्रमण से हर किसी को बचाना अपना दायित्व समझा. इस मौके पर मंदिर प्रबंध समिति के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे.