उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री ने नगर पालिका को दिया हैंड सैनिटाइजेशन मशीन - पूर्व मंत्री ने नगर पालिका को दिया

नगर पालिका के वार्डों में विशेष सफाई अभियान चलाकर घरों को सोडियम हाई क्लोराइड ब्लीचिंग पाउडर के मिश्रण से सैनिटाइज किया गया.

पूर्व मंत्री ने नगर पालिका को दिया हैंड सैनिटाइजेशन मशीन
पूर्व मंत्री ने नगर पालिका को दिया हैंड सैनिटाइजेशन मशीन

By

Published : May 2, 2021, 9:08 PM IST

बहराइच : कोविड-19 संक्रमण के नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए हैंड सैनिटाइजेशन मशीन से नगर पालिका के वार्डों में विशेष सफाई अभियान चलाकर घरों को सोडियम हाइक्लोराइट ब्लीचिंग पाउडर के मिश्रण से सैनिटाइज किया गया. हैंड सैनिटाइजेशन मशीन पूर्व मंत्री सदर विधायक अनुपमा जायसवाल ने उपलब्ध कराई गई है. इससे नगर पालिका कर्मचारियों द्वारा तेज़ी से सैनिटाइजेशन शुरू कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें :मां को नहीं मिली ऑक्सीजन तो बेटियों ने मुंह से दी सांसें

अधिशासी अधिकारी पवन कुमार ने बताया कि व्यवसायिक एवं आवासीय क्षेत्रों में पालिका के प्रत्येक शनिवार व रविवार को विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है. इसके अंतर्गत मोहल्ला, बक्शीपुरा, मंसूरगंज, एलआरपी काॅलोनी, गुलामअलीपुरा, खत्रीपुरा, जोशियापुरा, ढपालीपुरवा, रायपुरराजा, मीराखेलपुरा, अकबरपुरा, सूफीपुरा, छावनी बाजार, कानूनगोपुरा, नाजिरपुरा पूर्वी, सलारगंज, बशीरगंज, चांदपुरा, वजीरबाग, दरगाह शरीफ सहित अन्य स्थानों पर 13 टीमों के माध्यम से साफ-सफाई एवं सैनिटाइजेशन का कार्य किया गया. सफाई अभियान के दौरान सफाई एवं खाद्य निरीक्षक अवनीश दूबे, सुरेश, गोविंद मिश्र, जिला कार्यक्रम प्रबंधक स्वच्छ भारत नगरीय गौतम मिश्र शामिल रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details