बहराइच: पूर्व मंत्री और नगर विधायक श्रीमती अनुपमा जायसवाल मोहल्ला गुदडी में दिवगंत बीजेपी नेता भुवन गुप्ता के आवास पर पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने बीजेपी नेता की पत्नी से मुलाकात कर उन्हें आर्थिक सहायता भेंट की. साथ ही उनका हाल-चाल जाना और भविष्य में भी अन्य सहायता करने का विश्वास दिलाया.
बहराइच: पूर्व मंत्री ने दिवंगत भाजपा नेता की पत्नी को उपलब्ध कराई आर्थिक सहायता - भाजपा नेता की पत्नी को आर्थिक सहायता
यूपी के बहराइच जिले में पूर्व मंत्री और नगर विधायक श्रीमती अनुपमा जायसवाल ने दिवंगत भाजपा नेता की पत्नी को आर्थिक सहायता प्रदान की. इस दौरान उन्होंने आगे हर संभव मदद करने का भरोसा भी दिलाया.
दरअसल 2 दिन पूर्व अवसाद ग्रस्त होने से भुवन गुप्ता ने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. मृतक का परिवार पहले से आर्थिक तंगी का शिकार था. परिवार को आर्थिक तंगी से उबारने के लिए भुवन प्रकाश गुप्ता ने अनेक प्रयास किए. हर बार विफल होने पर वह अवसाद से पीड़ित हो गए और इसके चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
नगर विधायक ने कहा कि वह आगे भी दिवंगत बीजेपी नेता के परिवार की हर संभव मदद करती रहेंगी. उन्होंने दिवंगत भाजपा नेता की पत्नी को ढांढस बंधाया और संघर्ष की इस घड़ी में धैर्य के साथ परिवार को चलाने की बात कही.