बहराइच:प्रदेश कीपूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने आज ट्वीट कर दलित प्रधान की हत्या का मामला उठाया है. मायावती ने उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए लिखा कि 'बहराइच में सामान्य सीट से नवनिर्वाचित दलित प्रधान की हत्या के नामित लोगों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर उनके परिवार के लोग जिला कलेक्ट्रेट के सामने लगातार धरने पर बैठ रहे हैं, लेकिन यूपी सरकार खामोश है. यह अति-दुःखद.'
बता दें कि जिले के थाना जरवल क्षेत्र के करनैडीह गांव में वर्तमान 16 जून को चुनावी रंजिश में दलित प्रधान की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पीड़ित परिजनों ने चार आरोपियों के खिलाफ नामजद तहरीर दी थी, लेकिन पुलिस के द्वारा अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है,इससे क्षेत्रीय लोगों में नाराजगी है. बता दें कि न्याय के लिए 45 दिन से पीड़ित परिवार धरने पर बैठा है.
मृतक दलित प्रधान के पुत्र का कहना है कि उनके पिता की हत्या अपराधियों द्वारा गोली मारकर की गई थी. इस संबंध में अभी तक पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है. पुलिस प्रशासन की मिली-भगत से अपराधी गिरफ्त से दूर हैं. खुद को बचाने के लिए आरोपी हम पर निराधार आरोप प्रत्यारोप करते हैं.