बहराइच : महसी विधानसभा के आरडी बाजपेयी इंटर कॉलेज महसी परिसर में सोमवार को समाजवादी पार्टी का एक दिवसीय संगठन समीक्षा एवं बूथ स्तरीय प्रशिक्षण कैंप का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय रहे. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रामहर्ष यादव व संचालन जिला उपाध्यक्ष जफर उल्ला खां ने किया. कैंप में मौजूद सैकड़ों कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि माता प्रसाद पांडेय ने कहा कि भाजपा की सरकार आम जन को धर्म के नाम पर गुमराह कर रही है. भाजपा सरकार की कथनी और करनी में बहुत अंतर है. सपा सरकार बनाने के लिए सभी बूथ, सेक्टर व विधानसभा कार्यकर्ता पूरे मनोयोग से जन-जन तक सपा सरकार के बीते कार्यकाल की उपलब्धियों को पहुंचाए.
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय ने कहा कि भाजपा सरकार ने कोरोना काल में लाखों लोगों को सैकड़ों किमी पैदल चलने पर विवश किया. नोटबंदी से आम जनता परेशान हुई. भाजपा सिर्फ विकास की बात करती है, विकास करती नहीं है. उन्होंने कहा कि बहराइच का मेडिकल कॉलेज व चहलारी घाट का पुल सपा सरकार ने बनवाया, लेकिन फीता भाजपाई काट रहे हैं. शिक्षामित्रों को सपा सरकार ने अध्यापक बनाया, लेकिन भाजपा सरकार ने उनके साथ भी द्वैषपूर्ण कार्य किया.
सरकारी संस्थानों को बेच रही भाजपा
माता प्रसाद पांडेय ने कहा कि सभी धर्मों के लोगों का विकास सपा में ही संभव हैं. भाजपा सरकार सभी सरकारी संस्थानों को बेचने का कार्य कर रही है. भाजपा पूरी तरीके से पूंजीपतियों के कहने पर चल रही है. उन्होंने कहा कि डीजल-पेट्रोल व गैस के दाम रोज बढ़ रहे हैं. अगर थाने में दो पक्षों का सुलह हो तो भाजपा कार्यकर्ता सुलहनामा के नाम पर रुपये ले लेते हैं.
हिंदू-मुस्लिम को बांटने की राजनीति कर रही सपा सरकार