उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच में अब ये काम करेंगे वनकर्मी, ऐसे किए तैयार - संरक्षित

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में मंगलवार को वन्यजीवों की गणना के लिए वनकर्मी प्रशिक्षित किए गए. जल्द ही वन्य जीवों की गणना शुरू की जाएगी.

कर्मियों को प्रशिक्षण
कर्मियों को प्रशिक्षण

By

Published : Nov 10, 2020, 8:05 PM IST

बहराइचःजिले में जल्द ही कतर्नियाघाट संरक्षित वन जीव प्रभाग में वन्यजीवों की गणना कराई जाएगी. इसके लिए कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया. मंगलवार को मोतीपुर ईको परिसर में प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ. डब्ल्यूडब्ल्यूएफ के प्रशिक्षक डॉ. रोहित रवि ने वन अधिकारियों और कर्मचारियों को गणना के संबंध में टिप्स दिए. प्रभारी डीएफओ यशवंत सिंह की अध्यक्षता में प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ.

कर्मियों को प्रशिक्षण

दुर्लभ जीवों के लिए लगाए जाएंगे कैमरे
प्रभारी डीएफओ यशवंत सिंह ने बताया कि दुर्लभ जीवों की गणना की जानी है. वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि दुर्लभ जीवों की गणना सेंसर कैमरों से होगी. उन कैमरों को जंगल में लगाने और उन्हें ऑपरेट करने के संबंध में अधिकारियों और कर्मचारियों को डब्ल्यूडब्ल्यूएफ के विशेषज्ञ प्रशिक्षित कर रहे हैं. प्रशिक्षण के संबंध में मंगलवार को मोतीपुर इको परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

डब्ल्यूडब्ल्यूएफ दे रहा प्रशिक्षण
दुर्लभ जीवों की गणना के लिए डब्ल्यूडब्ल्यूएफ के विशेषज्ञ और वन विभाग के अधिकारी प्रशिक्षण दे रहे हैं. डब्ल्यूडब्ल्यूएफ के प्रशिक्षक डॉ. रोहित रवि ने बताया कि वन कर्मियों को जंगल के अंदर कैमरे लगाने का तरीका, लगाने वाले स्थानों का चयन करना, वन्यजीवों की पहचान करना आदि के संबंध में प्रशिक्षित किया जा रहा है। साथ ही उन्हें वन्यजीवों की सुरक्षा के भी टिप्स दिए जा रहे हैं.

इन्होंने दिए टिप्स
प्रशिक्षण अवसर पर डब्ल्यूडब्ल्यूएफ के परियोजना अधिकारी दबीर हसन, प्रभारी डीएफओ यशवंत सिंह, प्रशिक्षु एसडीओ ज्ञान सिंह ने वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशिक्षण के दौरान जरूरी टिप्स दिए.

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर वन क्षेत्राधिकारी मोतीपुर महेंद्र मौर्या, रेंज टकरा के वन क्षेत्राधिकारी इरफान अंसारी, मूर्तियां रेंज के वन क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार त्यागी, धर्मापुर रेंज के वन क्षेत्राधिकारी अभय प्रताप सिंह, निशान गाना रेंज के वन क्षेत्राधिकारी दयाशंकर सिंह, डिप्टी रेंजर रामकुमार, वन दरोगा आलोक मणि तिवारी सहित अनेक अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details