बहराइचःजिले में जल्द ही कतर्नियाघाट संरक्षित वन जीव प्रभाग में वन्यजीवों की गणना कराई जाएगी. इसके लिए कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया. मंगलवार को मोतीपुर ईको परिसर में प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ. डब्ल्यूडब्ल्यूएफ के प्रशिक्षक डॉ. रोहित रवि ने वन अधिकारियों और कर्मचारियों को गणना के संबंध में टिप्स दिए. प्रभारी डीएफओ यशवंत सिंह की अध्यक्षता में प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ.
दुर्लभ जीवों के लिए लगाए जाएंगे कैमरे
प्रभारी डीएफओ यशवंत सिंह ने बताया कि दुर्लभ जीवों की गणना की जानी है. वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि दुर्लभ जीवों की गणना सेंसर कैमरों से होगी. उन कैमरों को जंगल में लगाने और उन्हें ऑपरेट करने के संबंध में अधिकारियों और कर्मचारियों को डब्ल्यूडब्ल्यूएफ के विशेषज्ञ प्रशिक्षित कर रहे हैं. प्रशिक्षण के संबंध में मंगलवार को मोतीपुर इको परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
डब्ल्यूडब्ल्यूएफ दे रहा प्रशिक्षण
दुर्लभ जीवों की गणना के लिए डब्ल्यूडब्ल्यूएफ के विशेषज्ञ और वन विभाग के अधिकारी प्रशिक्षण दे रहे हैं. डब्ल्यूडब्ल्यूएफ के प्रशिक्षक डॉ. रोहित रवि ने बताया कि वन कर्मियों को जंगल के अंदर कैमरे लगाने का तरीका, लगाने वाले स्थानों का चयन करना, वन्यजीवों की पहचान करना आदि के संबंध में प्रशिक्षित किया जा रहा है। साथ ही उन्हें वन्यजीवों की सुरक्षा के भी टिप्स दिए जा रहे हैं.