बहराइच: जिले के विकासखंड शिवपुर के ग्राम पंचायत मसूद नगर के बस्थनवा में तीन दिन पूर्व एक बाघ ने बालिका को घायल कर दिया और खुलेआम घूम रहा है. वन विभाग पिंजड़ा लगाकर खुद बाघ के आने का इंतजार कर रहा है.
बहराइच में वन विभाग पिंजड़ा लगाकर कर रहा है बाघ का इंतजार - tiger attacked 16 years old girl
बहराइच जिले में तीन दिन पहले आम के बाग में खेल रहे बच्चों पर एक बाघ ने हमला कर दिया था. हमले के बाद पिछले तीन दिन से वन विभाग पिंजड़ा लगाकर बाघ का इंतजार कर रहा है.
![बहराइच में वन विभाग पिंजड़ा लगाकर कर रहा है बाघ का इंतजार पिंजड़ा लगाकर बाघ का इंतजार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7296123-139-7296123-1590080536431.jpg)
पिंजड़ा लगाकर बाघ का इंतजार
बालिका को किया घायल
तीन दिन पूर्व आम के बाग में अमिया बीनने गए बच्चों पर एक बाघ ने हमला कर दिया. घटना में जगमोहन की 16 वर्षीय पुत्री मोनी बुरी तरह घायल हो गई. बालिका को जख्मी करने के बाद से बाघ लगातार गांव में किसी भी बाग में खुलेआम घूम रहा है. वहीं वन विभाग पिंजड़ा लगाकर बाघ के आने का इंतजार कर रहा है.
ग्रामीणों में दहशत व्याप्त
ग्रामीणों का आरोप है कि पिंजड़ा लगाए तीन दिन हो गये, लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ है. ऐसे में सभी ग्रामीणों में इस समय बाघ की दहशत व्याप्त है.