बहराइच:जिले के कतर्निया घाट अंतर्गत मुर्तिहा रेंज के कोर जोन में बसे गोलहना गांव से वन विभाग ने गुरुवार को पिंजरा लगाकर एक और तेंदुआ को पकड़ा है. बकरी की लालच देकर वन विभाग ने तेंदुआ को पकड़ा है. राहगीर पर आक्रमण के बाद वन विभाग की टीम ने तेंदुए को पकड़ने के लिए गांव में पिजड़ा लगाया था.
वन विभाग की टीम ने पिंजरा लगाकर पकड़ा तेंदुआ - वन विभाग की टीम ने पकड़ा तेंदुआ
बहराइच जिले में वन विभाग की टीम नें पिंचरा लगाकर तेंदुआ को पकड़ा है. तेंदुआ का गांव में आंतक था और लोग डरे हुए थे.
वन विभाग की टीम ने पिंजरा लगाकर पकड़ा तेंदुआ.
तेंदुआ का गांव में आतंक था और लोग डरे हुए थे. ग्रामीणों ने गांव में तेंदुआ को घूमते देखा था. उसी रात पड़ोसी गांव थनैय्या निवासी रामअशीष पुत्र केदार पर तेंदुआ ने आक्रमण कर दिया. किसी तरह से भागकर उसने अपनी जान बचाई. प्रभारी वनाधिकारी यशंवत ने बताया कि गुरुवार की शाम गांव पिंजरा लगा कर तेंदुआ को पकड़ा गया. उन्होंने बताया कि उसे स्वास्थ्य परीक्षण के लिए रेंज कार्यालय लाया गया है.
Last Updated : Dec 17, 2020, 11:08 PM IST